The coronavirus is in panic in China. The fear of this deadly disease has been everywhere, because of the high demand for masks in China, the condition of masks in medical stores has become. Because of which the people of China are nervous and to protect themselves from this dangerous virus by covering their mouths with fruits, trees and plastic.
चीन में कोरोना वायरस का दहशत छाया हुआ है। इस जानलेवा बीमारी का खौफ हर जगह छाया हुआ है आलम ये हैं कि चीन में मास्क की ज्यादा डिमांड के चलते मेडिकल स्टोर्स में मास्क की किल्लत की स्थिति बन गईहैं। जिसके वजह से चीन की जनता घबराई हुई हैं और इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए ब्रा, फल, सेनिटरी पेड और प्लास्टिक से मुंह ढंककर खुद का बचाव कर रहे हैं।
#Coronavirus #CoronavirusMasks #CoronavirusFaceMasks